Entertainment

आपकी होली पर चार चांद लगा देंगे ये गाने, Video देख झूमना शुरू कर देंगे

होली की रौनक अब दिखने लगी है, धूम-धमाका भी जमने लगा है। रंग अबीर गुलाल की दुकानों में सजावट भी दिखने लगी है। मिठाई की दुकान पर गुजियां भनि सजने लगने लगी है। हर घर में होली को लेकर धूम है, तैयारियां भी हो रही हैं लेकिन इन तैयारियों में सबसे अहम होते हैं होली के गाने।

अगर आप भी होली स्पेशल गाने कर रहे हैं तलाश तो यहां हम कुछ खास होली के गाने आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हे आप अपने होली सेलिब्रेशन में शामिल कर सकते हैं। यकीनन जब ये गाने बजेंगे तो आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे। ये होली गाने एक से बढ़कर एक हैं जिन्हे सुनने के बाद आप खुद को झूमने से रोक नहीं पाएंगे।

बलम पिचकारी
होली के मौके पर ये गाना सबसे ज्यादा धूम मचाता है। ये जवानी है दीवानी का ये गाना होली के लिए सबसे बढ़िया है।

होली खेले रघुवीरा
बागबान फिल्म का लोकप्रिय गीत ‘होली खेले रघुवीरा’ होली के त्यौहार में चार-चांद लगा देता है।

आज ना छोड़ेंगे
राजेश खन्ना और आशा पारेश पर फिल्माया गया ये होली स्पेशल सॉन्ग सभी का पसंदीदा है। होली के मौके पर इस गाने पर खूब डांस कर सकते हैं।

रंग बरसे
होली सेलिब्रेशन में अगर इस गाने पर डांस नहीं किया तो फिर क्या किया। होली का जश्न अमिताभ बच्चन और रेखा के इस सदाबहार गाने के बिना बिल्कुल अधूरा है।

होलिया में उड़े रे गुलाल
ईला अरूण का ये गाना सुनेंगे तो फिर होली का सेलिब्रेशन दुगना हो जाएगा। खुद को खुशी में झूमने से आप रोक नहीं पाएंंगे।

अरे जा रे हट नटखट
ये बेहद पुरानी नवरंग मूवी का बेहद पुराना गाना है जो होली के मौके पर जरूर बजाया ही जाता है। इस गाने को सुनकर वाकई महसूस होता है ओल्ड इज़ गोल्ड।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava