Business

सेंसेक्स में 91 अंकों की तेजी

सेंसेक्स, 91 अंकों की तेजी, देश के शेयर बाजार, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंजbse-sensex
सेंसेक्स, 91 अंकों की तेजी, देश के शेयर बाजार, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
bse-sensex

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 91.26 अंकों की तेजी के साथ 28,334.55 पर और निफ्टी 31.05 अंकों की तेजी के साथ 8,769.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.35 अंकों की तेजी के साथ 28377.64 पर खुला और 91.26 अंकों या 0.32 फीसदी तेजी के साथ 28,334.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28404.70 के ऊपरी और 28242.25 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 31.9 अंकों की तेजी के साथ 8,770.00 पर खुला और 31.05 अंकों या 0.36 फीसदी तेजी के साथ 8,769.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,783.65 के ऊपरी और 8,736.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप में और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 66.75 अंकों की तेजी के साथ 13549.51 पर और स्मॉलकैप 86.52 अंकों की तेजी के साथ 13208.73 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (2.33 फीसदी), दूरसंचार (1.29 फीसदी), ऊर्जा (1.11 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.01 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के दो सेक्टर पूंजीगत वस्तु (0.45 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.04 फीसदी) में गिरावट देखी गई।

=>
=>
loading...