Regional

बिहार में महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव की गूंज

images (17)

पटना | बिहार में महाशिवरात्रि पर राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज है। इस अवसर पर मंदिरों में पूजन, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए खास इंतजाम किए गए है। पटना के मंदिरों में सोमवार अल सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। बड़ी संख्या में भक्त अपने अराध्य देव भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में पहुंचे। शिवालयों में शिव भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। पटना में छोटे-बड़े सभी शिवालयों को फूलों से सजाया गया तथा आकर्षक ढंग से रोशनी की व्यवस्था की गई।

मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सुपौल, पूर्णिया और महर्षि विश्वामित्र की नगरी बक्सर में भी सुबह से ही शिवालयों में भक्ति संगीत बजने लगे तथा महिला शिवभक्त गीत गा कर भगवान शिव से गुहार लगाती रहीं। पटना के कंकड़बाग के आनंदनाथ शिव मंदिर समेत कई स्थानों पर झांकी तथा सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शोभायात्रा निकाली गई। महाशिवरात्रि के मौके पर कई शिवालयों और मंदिरों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के अलावा अखंड कीर्तन के आयोजन भी किए गए आचार्य बैद्यनाथ झा के मुताबिक, “इस वर्ष महाशिवरात्रि सोमवार को पड़ा है और तिथि की दृष्टि से त्रयोदशी युक्त चतुर्दशी का भी संयोग खास है, जिससे शनि, मंगल से पीड़ित लोगों को राहत मिलेगी।” उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है तथा सभी कष्टों से मनुष्य को मुक्ति मिल जाती है।

=>
=>
loading...