NationalTop News

किसानों को पर्याप्त मदद नहीं दे रही केंद्र सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली,| कांकिसानों को पर्याप्त मदद नहीं दे रही केंद्र सरकार : कांग्रेसग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार पर किसानों से संबंधित मुद्दों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए इसके लिए उस पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि देश के कई क्षेत्र बाढ़ और सूखे से प्रभावित हैं, इसके बावजूद केंद्र सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही है।

कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में एक चर्चा के दौरान कहा कि बाढ़ और सूखे के कारण 222 लाख हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई, लेकिन केंद्र सरकार ने इससे प्रभावित किसानों की मदद के लिए कुछ नहीं किया।

सिंधिया ने आरोप लगाते हुए कहा, “सात राज्यों ने 25,000 करोड़ रुपये की मदद मांगी थी, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं दी गई।”

इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने
हस्तक्षेप करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नुकसान के आकलन के लिए भेजी गई टीमों की वापसी शुरू हो गई है और उनके द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद तुरंत फंड मुहैया कराया जाएगा।

=>
=>
loading...