Entertainment

भारतीय फिल्म ‘कोर्ट’ ऑस्कर अवार्ड से हुई बाहर

भारतीय फिल्म 'कोर्ट' ऑस्कर अवार्ड से हुई बाहरलॉस एंजेलिस | भारतीय फिल्म ‘कोर्ट’ आगामी 88वें ऑस्कर या एकेडमी अवार्ड की दौड़ से बाहर हो गई है। यह ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ विदेशी-भाषा फिल्म की श्रेणी में नामांकित हुई थी। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र्स आर्ट्स एंड साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया कि सर्वश्रेष्ठ विदेशी-भाषा फिल्म की श्रेणी के लिए 80 फिल्में नामांकित हुई थीं।

आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी और बेल्जियम जैसे देशों की नौ फिल्में ऑस्कर की इस श्रेणी में अगले चरण के लिए आगे बढ़ गई हैं।

सर्वश्रेष्ठ विदेशी-भाषा फिल्म की श्रेणी में नामांकित हुईं नौ फिल्मों में ‘द ब्रांड न्यू टेस्टामेंट’ (बेल्जियम), ‘एंब्रेस ऑफ द सेर्पेन्ट’ (कोलंबिया), ‘अ वार’ (डेनमार्क), ‘द फेंसर’ (फिनलैंड), ‘मस्टांग’ (फ्रांस), ‘लैबरिन्थ ऑफ लाइज’ (जर्मनी), ‘सन ऑफ सॉल’ (हंगरी), ‘वीवा’ (आयरलैंड) एवं ‘थीब’ (जॉर्डन) शामिल हैं।

2015 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के नामांकन दो चरणों में हो रहे हैं।

इन नौ फिल्मों में से इस श्रेणी में मुकाबला करने के लिए पांच फिल्में चुनी जाएंगी। 88वें ऑस्कर पुरस्कार के नामांकन की घोषणा 14 जनवरी, 2016 को होगी। ऑस्कर वितरण समारोह यहां 28 फरवरी को होगा।

=>
=>
loading...