International

सिख स्कूली छात्र को मजाक पड़ा मंहगा, 3 दिन बीते जील में

सिख स्कूली छात्र को मजाक पड़ा मंहगा , 3 दिन बीते जील में न्यूयॉर्क | न्यूयॉर्क में 12 वर्षीय सिख स्कूली छात्र को कथित तौर पर सहपाठी से मजाक में यह कहना भारी पड़ गया कि उसके बैग में एक बम है, जिससे वह स्कूल को उड़ाने वाला है। छात्र को तीन दिन हवालात में गुजारने पड़े। सिख छात्र अरमान सिंह सराय की रिश्ते की बहन गिनी हाएर ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, “कक्षा के एक दबंग छात्र ने सोचा कि अरमान पर एक बम रखने का आरोप लगाना मजेदार होगा। उसने यही किया और प्रधानाचार्य ने भी बिना किसी पूछताछ या जांच के और माता-पिता को सूचित किए बगैर ही पुलिस को बुला लिया।”

गिनी का फेसबुक पोस्ट हजारों लोगों के साथ साझा किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा, “उसे तीन दिन जेल में रखा गया और सोमवार (15 दिसंबर) को रिहा किया गया।”

उन्होंने लिखा, “चिंतित परिवार को फिक्र हुई कि अरमान स्कूल से घर क्यों नहीं लौटा? उन्होंने इलाके के प्रत्येक पुलिस थाने में फोन करना शुरू कर दिया और तब उन्हें अरमान को बाल सुधारगृह में भेजे जाने का पता चला।”

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने कहा कि टेक्सास राज्य के डलास नगर स्थित निकोल्स जूनियर हाई स्कूल के एक छात्र ने अपने एक अध्यापक को बताया था कि सहपाठी अरमान ने उसे बताया है कि वह स्कूल को बम से उड़ाने वाला है। यह सूचना मिलने पर पुलिस स्कूल पहुंची और अरमान को बाल सुधारगृह ले गई।

उधर, आरोपी छात्र के परिजनों का कहना है कि उसे फंसाया गया है।

छात्र को जेल में डालने की यह घटना हाल में टेक्सास में स्कूली छात्र अहमद मोहम्मद को स्कूल से हथकड़ी लगाकर जेल ले जाने की घटना के बाद सामने आई है। अहमद घर में बनाई एक घड़ी को स्कूल ले गया था, जिसे स्कूल के अधिकारियों ने गलती से बम समझ लिया था।

=>
=>
loading...