Top NewsUttar Pradesh

यूपी में 41520 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

लखनऊ। नया साल सिपाही भर्ती का इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है। यूपी सरकार पुलिस और पीएसी के 41520 पदों पर भर्ती करने जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रविवार की रात इसका विज्ञापन जारी कर दिया। इसमें 23520 पद नागरिक पुलिस अैर 18000 पद पीएसी के सिपाही (आरक्षी) के लिए हैं। यह भर्ती नई नियमावली के आधार पर होगी।

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और ऑफलाइन ई-चालान का उपयोग कर किया जाएगा। पे बैंड-5200-20200 ग्रेड पे-2000 नए वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रुपये 21700 के तहत आवेदन मांगे गए हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी:

सिपाही कुल पद की संख्या – 41520

नागरिक पुलिस के पद -23520

पीएसी के पद -18000

उम्र सीमा – 18 से 22 (नियमानुसार छूट)

आयु की गणना – 1 जुलाई 2018 से

शैक्षणिक योग्यता – इंटरमीडिएट

आवेदन- ऑनलाइन

आवेदन शुल्क- जनरल व ओबीसी के लिये 400

वेबसाइट – uppbpb.gov.in

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH