International

जापान में बर्ड फ्लू के खतरे के बीच 91000 मुर्गियां मारी गईं

टोक्यो, 12 जनवरी (आईएएनएस)| जापान के अधिकारियों ने शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम जापान के एक फार्म में कई जानवरों के बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लगभग 91,000 मुर्गियों को मारने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी ‘एफे’ ने क्षेत्रीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि शिकोकू द्वीप के कागावा प्रांत में एक फार्म में यह नया मामला तब सामने आया, जब इस सप्ताह 50 से ज्यादा मृत मुर्गियों में अत्यधिक हानिकारक संक्रमण एच5 वायरस का पता चला।

जापानी समाचार एजेंसी ‘क्योदो’ के अनुसार, मुर्गियों को मारने की प्रक्रिया गुरुवार आधी रात से पहले ही शुरू हो गई और लगभग 24 घंटे में समाप्त हो जाएगी। 10 किमी के दायरे में अंडों और पशुओं का आवागमन रोक दिया गया है, जबकि क्षेत्र को कीटनाशक के साथ साफ किया गया है।

कृषि और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने क्षेत्र के बाहर बर्ड फ्लू के अन्य मामलों की संभावना जताई।

=>
=>
loading...