National

मणिपुर : उग्रवादियों ने संदिग्ध दुष्कर्मी की गोली मारकर हत्या की

इम्फाल, 5 जनवरी (आईएएनएस)| मणिपुर में उग्रवादियों ने एक संदिग्ध दुष्कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और इस तरह की और भी हत्याएं करने की धमकी दी है। पुलिस ने कहा कि यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ने गुरुवार को घर लौट रहे लाईपरापाम साना निंगथेम (35) की हत्या कर दी। वह इम्फाल पश्चिम जिले का रहने वाला था।

यूएनएलएफ ने पीड़ित पर 26 अप्रैल, 2015 को एक गृहिणी के साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और इस समय वह जमानत पर था।

यूएनएलएफ ने कहा है कि वह मणिपुर में दुष्कर्मियों और यौन अपराधियों को फिर से दंडित करने की कार्रवाई शुरू करेगा। यह संगठन पहले भी ऐसा कर चुका है।

पिछले सप्ताह महिलाओं से संबंधित त्वरित अदालत के न्यायाधीश ए. नौतुनेस्वरी ने एक और दुष्कर्मी को आजीवन कारावास और उसके दो साथियों को 20 साल कारावास की सजा सुनाई थी।

मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को कम करने के प्रयास के तहत त्वरित अदालत की स्थापना की थी।

=>
=>
loading...