Business

नए ग्राफिक्स के साथ लांच हुई बजाज पल्सर, आपने देखा क्या

नई दिल्ली। भारतीय बाज़ार में अपनी धाक जमाने वाले बजाज ने अपनी पल्सर सीरीज की बाइक्स के ग्राफिक्स में कई बदलाव किए हैं। बजाज ने ब्लैक एडिशन वाली पल्सर सीरीज की बाइकों को प्रीमियम ब्लैक पेंट स्कीम के साथ ग्रे हाइलाइट और व्हाइट कलर के एलॉय व्हील दिए हैं। इसके अलावा बाइक्स में सेंट क्रोम एग्जॉस्ट कवर दिए गए हैं। बाइकों के डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें कि मंगलवार को बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में पल्सर 150, 180 और 220 एफ रेंज में पल्सर का ब्लैक पैक एडिशन बाजार में उतारा है। पल्सर 150 की शुरुआती कीमत 76,723 रुपए है। पल्सर 180 की कीमत 81651 रुपए है। तो वहीँ पल्सर 220एफ की कीमत 93,683 रुपए है।

बजाज ऑटो के वाइस प्रेसिडेंट एरिक वास ने कहा “पल्सर देश में नंबर 1 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड है। दुनिया भर में 25 देशों और उनमें से ज्यादातर में मार्केट लीडर है दुनिया भर के 1 करोड़ पल्सर ग्राहकों के मील का पत्थर हासिल करने पर हमें गर्व है और इसी मौके पर पल्सर ब्लैक एडिशन को पेश किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH