National

पत्रकार, लेखक रविशंकर बाल का निधन

कोलकाता, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रसिद्ध पत्रकार और बंगाली लेखक रविशंकर बाल का मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे।

उपन्यासकार और लघु कथा लेखक रविशंकर (55) ने 30 से अधिक सालों की अवधि में 15 उपन्यास, पांच लघु कथा संग्रह, कविताएं और कई साहित्यिक निबंध लिखे थे।

सूत्रों के मुताबिक, बाल कुछ समय बीमार थे और उन्हें सोमवार को रेलवे द्वारा संचालित बी. आर सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

1962 में पैदा हुए रविशंकर को अपने उपन्यास ‘द बायोग्राफी ऑफ मिडनाइट’ के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के सुतापा रॉय चौधरी मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

अपने उपन्यास ‘दोजखनामा’ के लिए उन्हें राज्य सरकार की ओर से बंकिमचंद्र स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया था।

=>
=>
loading...