BusinessTop News

अब 1 रु में करिए हवाई सफर, ये एयरलाइन कंपनी दे रही ऑफर

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी एयर डेक्कन से आप मात्र एक रुपए में हवाई सफर कर सकते हैं। हालांकि इस योजना का लाभ कुछ चुनिंदा पैसेंजर्स को ही मिलेगा। एयर डेक्कन 2003 में जी आर गोपीनाथ द्वारा शुरु की गई थी। जिसके बाद 2008 इसे विजय माल्या की किंगफिशर एसरलाइंस के साथ मर्ज कर दिया गया।

पैसों की कमी के चलते इसका संचालन 2012 में रोक दिया गया लेकिन एक बार फिर क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत शुरु होने जा रही है।

उड़ान मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और शिलोंग के लिए शुरु होने जा रही है जो कि इनके आस-पास के शहर को जोड़ेंगे। सरकारी की योजना के अनुसार उड़ान का किराया एक घंटे के सफर के लिए 2,500 होगा।

वहीं गोपीनाथ का कहना है कि कुछ लकी पैसेंजर को फ्लाइट टिकट एक रुपए में भी मिलेंगे। हालांकि नासिक-मुबंई फ्लाइट का किराया 1,400 रुपए से शुरु होगा। जनवरी तक नई उड़ानें शुरू हो जाएंगी जो दिल्ली से आगरा, शिमला, लुधियाना, पंतनगर, देहरादून और कुल्लू को जोड़ेंगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH