International

नाइजीरिया : आतंकवादी हमले में 23 मरे

syria-terror-attack-feb-21-2013-14अबुजा । पश्चिमोत्तर नाइजीरिया के जामफारा के एक गांव में बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले में 23 लोगों की मौत हो गई। जिले के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सालिसु इसा दांगुल्बी ने कहा, “हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने मारू जिले के क्वानार दुत्से गांव के स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया, “यह एक भयावह घटना थी। हमलावरों ने दो घंटों से अधिक समय तक हमला जारी रखा, जिसमें हमारे लोगों की मौत हो गई।”

जामफारा पुलिस के प्रवक्ता सनुसी अमीरू ने कहा कि पुलिसकर्मियों को सिर्फ दर्जनभर कब्रें ही मिली हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम इस घटना की अभी जांच कर रहे हैं और उम्मीद है कि दोषियों को जल्द पकड़ लेंगे।” अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन स्थानीय लोगों को संदेह है कि इस हमले को आतंकवादी संगठन बोको हराम ने अंजाम दिया है।

=>
=>
loading...