International

अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया पर तालिबान से बातचीत को 4 देश सहमत

5668866a7f4a6इस्लामाबाद । अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान और अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिकों के बीच शनिवार को इस्लामाबाद में एक बैठक हुई। बैठक में फरवरी के अंत में तालिबान समूहों के साथ सीधी वार्ता के लिए एक तारीख निर्धारित करने पर सहमति बनी। फरवरी में तालिबान के साथ प्रस्तावित सीधी बातचीत में राजनीतिक सुलह और अफगानिस्तान में संघर्ष समाप्त करने को बढ़ावा दिया जाएगा।

बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान में शांति एवं सुलह प्रक्रिया पर चतुर्भुज समन्वय समूह (क्यूसीजी) की स्थापना के बाद से शनिवार को हुई इस बैठक को सर्वाधिक सफल माना जा रहा है, क्योंकि सभी पक्ष एक कार्ययोजना पर सहमत हो गए हैं। तीन बहुस्तरीय बैठक में हिस्सा ले चुके एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्ययोजना सभी सदस्यों की समान भूमिका पर जोर देती है, क्योंकि अब सभी साझा जिम्मेदारी के दृष्टिकोण पर काम करेंगे।

=>
=>
loading...