International

जीका से निपटने के लिए ओबामा ने रखा आपात कोष का प्रस्ताव

Zika-virusवाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जीका वायरस से निपटने के लिए 1.8 अरब डॉलर के आपात कोष के लिए अमेरिकी संसद के समक्ष प्रस्ताव पेश करेंगे। इस प्रस्ताव को ओबामा के वित्तीय बजटीय योजना 2017 के तहत मंगलवार को कांग्रेस के समक्ष रखा जाएगा, जिसमें जीका वायरस से निपटने के लिए रणनीतियां पेश की जाएगी। जीका एक मच्छर जनित रोगाणु है, जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे का सिर सामान्य आकार से छोटा हो जाता है।

इन योजनाओं में तेजी से बढ़ रहे मच्छरों को रोकने के लिए नियंत्रण कार्यक्रम, टीका अनुसंधान में तेजी लाना, नैदानिक विकास शामिल हैं। इस धनराशि से स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित करने, गर्भवती महिलाओं और उनके साझेदारों को प्रशिक्षित करने, महामारी विज्ञान में सुधार एवं प्रयोगशाला में विस्तार, नैदानिक परीक्षण क्षमता, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, कम आय वाली गर्भवती महिलाओं को सहयोग देने जैसे कार्यो में मदद पहुंचाई जाएगी।

=>
=>
loading...