Top NewsUttar Pradesh

यूपी निकाय चुनाव: आखिरी चरण के लिए मतदान जारी, 26 जिलों में वोटिंग

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के दौरान 26 जिलों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर हालांकि भीड़ कम ही दिखाई दे रही है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इससे पूर्व 26 जिलों में मंगलवार देर शाम तक सुरक्षाबलों के दस्ते मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे। मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा।

अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उसमें सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी,बलरामपुर, सिद्घार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर, एवं मीरजापुर जिले शामिल हैं।

उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि अंतिम चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 3,599 हैं। इस दौरान 94,05122 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 53 फीसदी पुरूष मतदाता और 47 फीसदी महिला मतदाताएं हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH