BusinessNationalTop News

अब घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से ऐसे कराएं लिंक

नई दिल्ली। अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको टेलीकॉम कंपनियों के सेंटर तक जाने की कोई जरुरत नहीं है। अब आप ये काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे।

यह भी देखें: स्कूल में मांगा जा रहा था आधार कार्ड, नहीं बन पाया तो किशोर ने लगाई फांसी

शुक्रवार को यूआईडीएआई और टेलिकॉम कंपनियों के साथ हुई बैठक में यह डेडलाइन तय की गई है। अभी मोबाइल ग्राहक केवल टेलिकॉम कंपनियों के सेंटर जाकर ही सिम को आधार से लिंक करा सकते हैं। जिसकी परेशानी को देखते हुए डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने कंपनियों को ऑनलाइन सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए थे।

यह भी देखें: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा, 10 गिरफ्तार

यूआईडीएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 6 फरवरी तक देश के सभी टेलिकॉम कस्टमर के सिम को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन फिक्स है। समय नजदीक आते देख सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को कहा था कि वह कस्टमर के लिए ऑनलाइन लिंकिंग सुविधा शुरू करें।

इसी संबंध में शुक्रवार को टेलिकॉम कंपनियों के साथ मीटिंग हुई है। जिसमें यह कहा गया है कि कंपनियां 30 नवंबर तक टेक्नोलॉजी लेवल पर तैयारी पूरी कर लें। जिससे एक दिसंबर से यह सुविधा मोबाइल यूजर्स को मिल सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH