Sports

गिलक्रिस्ट ने की कोहली की तारीफ, बोले- उनके कारण बल्लेबाजी का हर रिकार्ड खतरे में

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कई मौकों पर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं। उनकी करिश्माई बल्लेबाजी का ही नतीजा है कि जिस मैच में वो बल्लेबाजी करने उतरते हैं उसमें कोई न कोई नया रिकार्ड जरूर बनाते हैं। यही कारण है कि दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी उनके खेल के प्रशंसक बने गए हैं। इसी सूची में एक नाम और जुड़ गया है वो है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का।

गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे बल्लेबाजी का हर रिकार्ड खतरे हैं। गिलक्रिस्ट ने हालांकि कहा कि विराट के सामने अभी विदेशी जमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है। राष्ट्रीय राजधानी में ‘रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्तट परफेक्स स्ट्रोक्स’ कार्यक्रम के मौके पर गिलक्रिस्ट ने संवाददाताओं से कहा, “मेरा मानना है कि खेल के हर प्रारूप में बल्लेबाजी के हर आंकड़े और रिकार्ड खतरे में हैं। विराट जिस तरह से रन बना रहे हैं, उनके पास जो निरंतरता है, वो शानदार है। उनके सामने हालांकि अभी चुनौती आना बाकी है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका जाना और भी विदेशी दौरे करने हैं, लेकिन वो विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं। अगर वह रिकार्ड तोड़ भी नहीं पाते हैं तो उनके काफी करीब जरूर पहुंचेगे।”

विराट ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट के वनडे क्रिकेट में 32 शतक हो गए हैं उनसे आगे अब बस भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम वनडे में 49 शतक हैं।
गिलक्रिस्ट ने धौनी की तरीफ करते हुए कहा कि उनके अनुभव की भारतीय टीम को काफी जरूरत है जो टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलन बनाने में मदद करता है।

2007 विश्व कप फाइनल में शतक लगाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, “वह काफी विविधतापूर्ण बल्लेबाज हैं। वो तीन से सात नंबर के बीच कहीं पर भी खेल सकते हैं और अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। इस भारतीय टीम के पास कई विकल्प और मौके हैं। धौनी भी उन विकल्पों में से एक हैं। मुझे लगता कि टीम को धौनी के विशाल अनुभव से ज्यादा फायदा होगा। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी काफी आक्रामक और जुनूनी हैं ऐसे में अनुभव के साथ संतुलन बनाना अच्छा है।”

ग्रिलक्रिस्ट से जब पूछा गया कि धौनी के बाद भारतीय टीम को उनका विकल्प ढूंढ़ना मुश्किल होगा। इस पर पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि इसमें समय जरूर लगेगा? दिग्गज विकेटीपर ने कहा, “वह पहले ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। उनके बाद उनकी जगह को काफी अच्छे से भरा जा चुका है, लेकिन इन चीजों में समय लगता है। धौनी जब जाएंगे तब वह अपने पीछे एक सुनापन छोड़ कर जाएंगे जिसे भरने में समय लगेगा।”

उन्होंने धौनी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक बताया, “धौनी ने जिस तरह से अपनी हर एक जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है। एक विकेटकीपर, बल्लेबाज, कप्तान वह हर चीज में सफल रहे हैं।” आस्ट्रेलिया को इसी महीने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी हैं। इंग्लैंड इस सीरीज में अपने स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी। गिलक्रिस्ट ने कहा कि स्टोक्स के बिना इंग्लैंड को संतुलन बनाने में परेशानी होगी। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, “स्टोक्स शानदार खिलाड़ी हैं। उनमें एक खिलाड़ी नहीं तीन खिलाड़ी हैं। वह उस टीम के बेहद अहम खिलाड़ी हैं। उनके बाहर जाने से इंग्लैंड को अपनी टीम में संतुलन बैठाना में परेशानी जरूर होगी।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH