International

अफगानिस्तान ने मांगी अमेरिका से मदद, जानें कैसे

imagesसंयुक्त राष्ट्र। आतंकवाद का नाम जब भी सामने आता है उसमें अफगानिस्तान का ज़िक्र भी जरूर होता है। अफगानिस्तान में मानवीय हितों से जुड़े समुदायों ने हाशिए पर आए देशवासियों के लिए बुधवार को 3.93 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद मांगी। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यहां संवाददाताओं को बताया, “कोष से करीब 35 लाख लोगों को भोजन के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण, पेयजल व स्वच्छता मिलने की संभावना है।”

देश में चल रहे संघर्ष की वजह से पिछले साल अफगानिस्तान में 3,00,000 से अधिक लोग बेघर हो गए। यह आंकड़ा 2014 की तुलना में 160 फीसदी अधिक है।दुजारिक ने कहा, “यह देश बाढ़ व भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से भी खतरे में है। पिछले साल अक्टूबर में पूर्वोत्तरी बदख्शन प्रांत में भूकंप आया था, जिससे बाद से करीब 1,30,000 अभावग्रस्त लोगों को मानवीय सहायता की दरकार है।”

=>
=>
loading...