National

मोदी गुजरात में राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के द्वारका में 5825 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और इसी विभाग के राज्य मंत्री मनसुख एल. मंडाविया भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ होंगे।

यहां जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री एनएच-51 पर बेत द्वारका और ओखा के बीच केबल धारित सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस पुल की परियोजना लागत 962 करोड़ रुपये है।

बयान के अनुसार, इस दौरान जिन अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें 1600 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-51 के 116.24 किलोमीटर लम्बे पोरबंदर-द्वारका खंड को चार लेन का बनाना, 370 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-51 के 93.56 किलोमीटर लम्बे गडू-पोरबंदर खंड को 2/4 लेन का बनाना और 2893 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-47 एवं एनएच-27 के 201.31 किलोमीटर लम्बे अहमदाबाद-राजकोट खंड को छह लेन का बनाना शामिल है।

=>
=>
loading...