Sports

कोलकाता पहुंची मेक्सिको की अंडर-17 टीम

कोलकाता, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| मेक्सिको की 21 सदस्यीय अंडर-17 फुटबाल टीम बुधवार शाम को कोलकाता पहुंची। दो बार अंडर-17 फुटबाल विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली मेक्सिको टीम के साथ उसके अधिकारी भी कोलकाता पहुंचे।

मेक्सिको की टीम छह अक्टूबर से शुरू हो रहे अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट-2017 का आगाज रविवार को इराक के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी।

इस टूर्नामेंट के लिए मेक्सिको को ग्रुप-एफ में इंग्लैंड, चिली और इराक के साथ रखा गया है।

मेक्सिको ने 2005 और 2011 में इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की थी। अपने मुख्य कोच मारियो आर्टेगा के साथ टीम बुधवार को 4.50 बजे कोलकाता पहुंची और इसके बाद होटल के लिए रवाना हो गई। बुधवार को टीम अभ्यास नहीं करेगी।

कोलकाता में पहुंचने वाली मेक्सिको ग्रुप-एफ की अंतिम टीम है। इस ग्रुप में शामिल बाकी टीमें पहले ही कोलकाता पहुंच चुकी हैं।

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में ग्रुप-एफ के सारे मैच खेले जाएंगे। इस स्टेडियम में कुल 10 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 28 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी शामिल है।

इसके अलावा, इसमें ग्रुप-ई का एक मैच खेला जाएगा, जो न्यू कैलेडोनिया और जापान के बीच होगा।

=>
=>
loading...