International

विश्व बैंक ने मेक्सिको के किसानों की मदद की

worldbankमेक्सिको सिटी । मेक्सिको में 1,000 से अधिक किसानों ने नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी में निवेश किया है। विश्व बैंक की कृषि अर्थशास्त्री स्वेतलाना एडमीडस ने बताया कि विशेष रूप से उत्तरी और दक्षिणी मेक्सिको के छोटे किसानों ने विश्व बैंक और मेक्सिको के कृषि मंत्रालय द्वारा प्रायोजित ग्रामीण सतत विकास कार्यक्रम के जरिए सौर पैनल एवं जैव अवशोषकों की स्थापना की है।

स्वेतलाना के मुताबिक, “इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष प्रौद्योगिकी का उपयोग कर ग्रीनहाउस गैस के प्रभाव को कम करना है।” विश्व बैंक के मुताबिक, पिछले चार साल में मेक्सिको के 1,200 किसानों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की वजह से 2015 तक 33 लाख टन कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में कटौती हुई है। 2016 के अंत तक 2,100 किसानों तक इस कार्यक्रम को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

=>
=>
loading...