City NewsUttar Pradeshलखनऊ

उप्र : 12 किलोग्राम चांदी के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

Young man in handcuffs

Young man in handcuffs

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी के मद्देनजर चल रहे तलाशी अभियान के दौरान चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 किलोग्राम चांदी बरामद हुई। जीआरपी के मुताबिक, इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाणिज्य कर विभाग के हवाले कर दिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाई अलर्ट को देखते हुए रविवार को जीआरपी एस.पी. नेहा पाण्डेय के निर्देश और सीओ आर.डी. यादव के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी पोर्टिको में बैठे एक व्यक्ति पर संदेह होते ही जाआरपी ने व्यक्ति से पूछताछ शुरू की।

व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना परिचय कोलकाता निवासी राकेश शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा के रूप में दिया। जीआरपी ने जब व्यक्ति के पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें से चांदी के 39 टुकड़े बरामद हुए, जिनका कुल वजन 12 किलोग्राम है। जब उससे प्राप्त सामान की पक्की रसीद मांगी गई तो राकेश ने बताया कि वह कर बचाने के लिए कोलकाता से अक्सर लखनऊ सर्राफा मार्केट चौक में चांदी लाकर बेचता रहता है। जीआरपी निरीक्षक डी.के. उपाध्याय ने बताया कि मामला वाणिज्य कर विभाग से जुड़ा है, इसलिए उन्हें सूचित कर दिया गया है। अभियुक्त को चांदी सहित वाणिज्य कर विभाग के हवाले कर दिया गया है।

=>
=>
loading...