International

परमाणु हथियारों को नष्ट करना प्राथमिकता : केरी

John Kerryरियाद | अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी का कहना है कि मध्य-पूर्व से परमाणु हथियारों को नष्ट करना उनके देश की रणनीतिक प्राथमिकता है। केरी ने शनिवार को बताया कि अमेरिका, ईरान द्वारा कुछ देशों में शुरू की गई गतिविधियों से चिंतित है। उन्होंने कहा, “हम हिजबुल्ला जैसे आतंकवादी संगठनों को मिल रहे समर्थन तथा ईरान के मिसाइल कार्यक्रम से भी चिंतित हैं।”

केरी ने शनिवार को रियाद में छह सदस्यीय खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के देशों के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात की। उन्होंने अमेरिका और जीसीसी देशों के बीच साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया। इस दौरान सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल बिन अहमद अल जुबेर ने कहा कि इस बैठक में क्षेत्र के मामलों में ईरान के हस्तक्षेप पर चर्चा की गई।

=>
=>
loading...