International

सिंगापुर जू में ‘ईयर ऑफ मंकी’ का आनंद लेते वन्यजीव

6142836743_28944e2624_bसिंगापुर । सिंगापुर के चार ‘वाइल्ड लाइफ पार्क’ के सभी वन्यजीव ‘ईयर ऑफ मंकी’ के लिए तैयार हैं। इस दौरान सिंगापुर जू में बंदरों की 30 किस्म की प्रजाति आगंतुकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगी। वाइल्डलाइफ रिजर्व सिंगापुर ने शुक्रवार को यह बात कही। जुरोंग बर्ड पार्क, नाइट सफारी, रिवर सफारी और सिंगापुर जू में आगंतुक छह से नौ फरवरी तक यहां रह रहे वन्यजीव प्राणियों की अजीबोगरीब हरकतों के साक्षी होंगे।

इसमें तोते को सभी आगंतुकों को ‘कोंग शी फा काई’ की शुभकामनाएं देते हुए देखा जाएगा, तो वहीं जायंट पांडा को उसे पसंदीदा खाने का आनंद लेते देखा जाएगा। गौरतलब है कि यह वर्ष ‘ईयर ऑफ मंकी’ है और इसीलिए, ‘स्प्रिंग फेस्टिवल’ की छुट्टियों के दौरान सिंगापुर जू में बंदरों की 30 किस्म की प्रजाति आगंतुकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगी। इसमें बंदरों की लुप्त प्रजाति भी शामिल है।

=>
=>
loading...