International

सीरिया में कत्लेआम रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र नेताओं की अपील

he leaders appealed to the UN to stop the slaughter in Syriaसंयुक्त राष्ट्र।सीरिया में हो रहे कत्लेआम को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मुख्य मानवीय शाखाओं एवं प्रमुख मानवीय गैर-सरकारी संगठनों के नेताओं ने गुरुवार को अपील की। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने दैनिक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि इस संयुक्त अपील पर संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के नेताओं और संयुक्त राष्ट्र की स्पेशल रीप्रजेंटेटिव ऑफ द सेकेट्ररी-जनरल फोर चिल्ड्रन एंड आर्म्ड कान्फ्लिक्ट लीला जेरेगुई सहित अन्यों के हस्ताक्षर हैं।

जेरेगुई के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि इन सभी की अपील है कि दुनिया को जनता की उस आवाज को सुनने की जरूरत है, जो इस उपद्रव या अत्याचार के अंत की बात कहती है। हक ने कहा कि संयुक्त अपील में कहा गया है कि जब तक सीरिया का एक राजनयिक समाधान नहीं निकल जाता, तब तक मानवीय संगठनों को सीरिया में रह रहे लोगों को तुरंत बेरोकटोक व निरंतर राहत पहुंचाने की जरूरत है।

=>
=>
loading...