Top News

15 मिनट स्थगित रही राज्यसभा की कार्यवाही

15 मिनट स्थगित रही राज्यसभा की कार्यवाही नई दिल्ली, 15 दिसम्बर| विपक्षी दल कांग्रेस के अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा सत्र का आयोजन कथित तौर पर राज्यपाल द्वारा किए जाने का विरोध करने के चलते मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही। सुबह में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे को सदन में उठाया, जिसका सरकार ने विरोध किया।

आजाद ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। राज्यपाल तानाशाह की तरह बर्ताव कर रहे हैं।”
सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही की सदन में चर्चा नहीं की जा सकती। इससे एक गलत मिसाल पेश होगी।इस दौरान कांग्रेस सदस्य सदन के बीचोंबीच एकत्रित हो गए और नारेबाजी की।

हंगामा बढ़ता देख उप-सभापति पी.जे.कुरियन ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

=>
=>
loading...