NationalTop News

आगबबूला केजरीवाल ने पीएम को बताया ‘कायर व मनोरोगी’

सीबीआई छापे, कायर मोदी का हाथ, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी कायर और मनोरोगी हैं

नई दिल्ली| दिल्ली सचिवालय स्थित अपने दफ्तर पर मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापामारी से आगबबूला हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी ‘कायर व मनोरोगी’ हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “मोदी कायर और मनोरोगी हैं।” उन्होंने इससे पहले ट्विटर पर लिखा था, “सीबीआई ने मेरे कार्यालय पर छापामारी की।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मोदी जब मुझे राजनीति रूप से नहीं संभाल पाए, तो इस कायरता पर उतर आए।” केंद्रीय जांच ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ अपने सरकारी पद का दुरुपयोग कर पिछले कुछ सालों में एक कंपनी को दिल्ली सरकार के विभागों से टेंडर दिलाने का मामला दर्ज कराया गया है।

अधिकारी ने कहा, “वारंट लेने के बाद ही राजेंद्र कुमार के आवास व दफ्तर की तलाशी ली जा रही है। कुमार के खिलाफ आरोप दिल्ली संवाद आयोग के सदस्य सचिव आशीष कुमार जोशी ने लगाए हैं।” वहीं, केजरीवाल ने इसके जवाब में कहा, “सीबीआई झूठ बोल रही है। मेरे खुद के दफ्तर पर छापा मारा गया है। मुख्यमंत्री के दफ्तर की फाइलों को खंगाला जा रहा है। मोदी बताएं कि उन्हें कौन सी फाइल चाहिए?” केजरीवाल ने कहा कि राजेंद्र तो महज एक बहाना है, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय को खंगाला जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा, “मैं ही ऐसा इकलौता मुख्यमंत्री हूं, जिसने स्वयं भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपने एक मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी को बर्खास्त किया और उनके मामलों को सीबीआई को सौंप दिया।” केजरीवाल ने कहा, “अगर सीबीआई के पास राजेंद्र के खिलाफ कोई भी सबूत था, तो उसने इसे मारे साथ साझा क्यों नहीं किया? मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करता।”

=>
=>
loading...