International

यूनिसेफ, डब्ल्यूएफपी ने चलाया ‘विंटर कैश अस्सिटेंस प्रोग्राम’

unicefअम्मान, 15 दिसम्बर । संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने इन् सर्दियों में ‘विंटर कैश अस्सिटेंस प्रोग्राम’ शुरू किया जो शरणार्थी शिविरों में रह रहे सीरिया के परिवारों की मदद के लिए है। यह प्रोग्राम शिविरों में रह रहे बच्चों को गर्म कपड़े मुहैया कराए जाएंगे। जॉर्डन के जतारी और अजराक शिविरों में वर्तमान में 1,10,000 से भी अधिक शरणार्थी रह रहे हैं ।

यह दूसरा साल है जब यूनिसेफ तथा डब्ल्यूएफपी दोनों सर्दियों के दौरान सीरियाई बच्चों को मदद देने के लिए साथ आए हैं।

यूनिसेफ के प्रतिनिधि रॉबर्ट जेनकिंस ने कहा, “यूनिसेफ का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जॉर्डन में कड़ाके की ठंड के दौरान जरूरतमंद परिवार अपने बच्चों को सुरक्षित, स्वस्थ और चुस्त रख पाएं और बच्चे विद्यालयों और शैक्षिक कार्यक्रमों में जाना जारी रखें।”

यूनिसेफ कई साझेदारों के साथ मिलकर जॉर्डन में शरणार्थी शिविरों में रह रहे करीब 1,50,000 बच्चों को मदद पहुंचा रहा है। सर्दियों के दौरान सीरियाई शरणार्थियों की मदद के लिए कई स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने भी इसी तरह के अभियान चलाए हैं।

आधिकारिक आकड़े दर्शाते हैं कि 15 लाख से भी अधिक सीरियाई शरणार्थी जॉर्डन में रह रहे हैं।

=>
=>
loading...