International

अगले साल परमाणु परीक्षण कर सकता है उत्तर कोरिया

सियोल, 15 दिसम्बर। दक्षिण कोरिया ने सोमवार को संभावना जताई कि उत्तर कोरिया 2016 में परमाणु और पनडुब्बी प्रक्षेपण बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का परीक्षण कर सकता है। समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि रक्षा मंत्री हान मिन कू ने सेना के प्रमुख कमांडरों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

इस तरह की उच्चस्तरीय बैठकें वर्ष में दो बार आयोजित होती हैं, जिसमें सुरक्षा स्थिति, सेना के प्रदर्शन और रक्षा योजनाओं के बारे में चर्चा की जाती है। इस साल इस बैठक में लगभग 150 सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने अक्टूबर में सांसदों को बताया था कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारियां कर रहा है, हालांकि मौजूदा समय में इस तरह के परीक्षण के कोई संकेत नहीं हैं।

उत्तर कोरिया ने अब तक कुल तीन परमाणु परीक्षण किए हैं, जो 2006, 2009 और 2013 में किए गए।

=>
=>
loading...