Business

शेयर बाजार : तिमाही परिणामों पर रहेगी नजर

indian-stock-market (1)मुंबई | देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह तीसरी तिमाही के परिणामों की अगली खेप पर निवेशकों नजर बनी रहेगी। इसके साथ ही वैश्विक संकेतों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल व तेल की कीमतों पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी। तीसरी तिमाही के लिए कंपनियों के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। परिणाम आने का दौर फरवरी के मध्य तक जारी रहेगा।

सोमवार को विप्रो, मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, बुधवार को एक्सिस बैंक, गुरुवार को आइडिया सेल्युलर और शुक्रवार को आईटीसी लिमिटेड अपने परिणामों की घोषणा करेगी। वैश्विक अर्थव्यवस्था में चीन मंगलवार 19 जनवरी, 2016 को वर्ष 2015 के पूरे वर्ष के लिए तथा चौथी तिमाही के लिए आर्थिक विकास दर से संबंधित आंकड़े जारी करेगा। मंगलवार को ही चीन दिसंबर 2015 के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेगा। यूरोपीय संघ का यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) गुरुवार 21 जनवरी को अपनी मौद्रिक नीति घोषणा जारी करेगा।

=>
=>
loading...