Uttar Pradesh

प्रधानी करने उतरी नवेली दुल्हन

Rajasthan-Jaipur-Dausa-bride-ran-less-rupeese-two-and-half-million-middleman-groom-disturbed-7846उत्तर प्रदेश/चंदौली, 15 दिसम्बर । ग्राम प्रधान बनकर जनता की सेवा कर चुके जनपद के शहाबगंज ब्लाक के भटरौल गांव निवासी रामनिवास मौर्या ने अपनी नई नवेली छोटी बहू को चुनाव मैदान में उतारा और एक बड़ी जीत हासिल की। नई नवेली को चुनाव में उतारने का कारण था कि उन्होंने वर्ष 2015 में पुन: जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करने की ठानी, लेकिन भटरौल ग्राम प्रधान का पद महिला वर्ग के आरक्षित होने पर वह मायूस हुए।

इसके बावजूद उन्होंने जनता की सेवा करने का मन नहीं बदला। इसके लिए उन्होंने अपने बड़े पुत्र की शादी तय की, लेकिन नई बहू की कम उम्र के कारण वह चुनाव के लिए उपयुक्त नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपने छोटे पुत्र की शादी करके नई बहू को प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ाया और जनसमर्थक प्राप्त कर पूरे ब्लाक पर जीत हासिल की।

भटरौल की जनता ने भी रामनिवास के सेवाभाव का सम्मान किया और उनकी बहू को अपना बहुमत देकर पुन: सेवा करने का अवसर दिया। ऐसे में जीत की घोषणा होते ही न केवल रामनिवास के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, बल्कि पूरा गांव इस जीत को अपनी जीत के रूप में देख रहा है।

=>
=>
loading...