Regional

चाय-नाश्ता बनाकर नहीं देती थी पत्नी, कोर्ट ने पति को दिलवाया तलाक

नई दिल्ली| आपने पति-पत्नी के बीच तलाक के कई मामले सुने होंगे लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में तलाक का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है| यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह उसे समय पर चाय-नाश्ता बनाकर नहीं देती थी|

साल 2006 से थी दोनों में अनबन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे क्रूरता मानकर पति के तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी है| कोर्ट ने बताया कि पति-पत्नी के बीच साल 2006 ही अच्छे रिश्ते नहीं हैं| ऐसे में दोनों का साथ रहना अब संभव नहीं है इसलिए उनकी तलाक की अर्जी मंजूर की जा रही है|

कोर्ट ने आगे कहा कि शारीरिक क्रूरता का प्रमाण तो दिया जा सकता है लेकिन मानसिक क्रूरता को साबित करना मुश्किल है| पति-पत्नी में से जब किसी एक का व्यवहार दूसरे के लिए परेशानी बनने लगे| किसी एक के व्यवहार से जब दूसरा असहज होने लगे, अपमानित होने लगे, दुखी रहने लगे तो यह क्रूरता का आधार है|

पत्नी ने निचली अदालत के फैसले को दी चुनौती

आपको यहां बता दें कि पति ने इस मामले को लेकर निचली अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था जहां कोर्ट ने उसके हक़ में फैसला सुनाया| बाद में महिला ने कोर्ट फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जहां निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा गया|

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal