Uttar Pradeshमुख्य समाचार

15 अगस्त पर यूपी के मदरसों की होगी वीडियोग्राफी, जानिए क्यों?

मदरसों की जांच, योगी सरकार, यूपी सीएम, स्वतंत्रता दिवस , 15 अगस्त, आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया, हाफिज नजरे आलम कादरी, हाजी सैयद तहव्वर हुसैन, आदित्यनाथ योगी, यूपी मदरसा बोर्ड

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी मदरसों में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश जारी किया है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है। सरकार राष्ट्रीय पर्व को लेकर मदरसों की हकीकत का पता लगाने के लिए ये कदम उठा रही है।मदरसों की जांच, योगी सरकार, यूपी सीएम, स्वतंत्रता दिवस , 15 अगस्त, आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया, हाफिज नजरे आलम कादरी, हाजी सैयद तहव्वर हुसैन, आदित्यनाथ योगी, यूपी मदरसा बोर्डवहीं यूपी मदरसा बोर्ड ने इस आदेश का विरोध किया है। मदरसा संगठनों का कहना है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें सहक की नजरों से देखा जा रहा है। इस संबंथ में मदरसा परिषद बोर्ड की ओर से 3 अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है।मदरसों की जांच, योगी सरकार, यूपी सीएम, स्वतंत्रता दिवस , 15 अगस्त, आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया, हाफिज नजरे आलम कादरी,  हाजी सैयद तहव्वर हुसैन,   आदित्यनाथ योगी, यूपी मदरसा बोर्डआल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया गोरखपुर शाखा के जनरल सेक्रेट्ररी हाफिज नजरे आलम कादरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8 बजे झंडारोहण और राष्ट्रगान होगा। सुबह 8:10 मिनट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इन सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को सौंपने का भी निर्देश दिया गया है। इस बीच मदरसा प्रबंधक हाजी सैयद तहव्वर हुसैन ने परिषद द्वारा जारी पत्र की मंशा पर सवाल खड़े कर इसे निंदनीय बताया है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal