Top NewsUttar Pradesh

अकालतख्त एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला ढाई किलो का बम और एक चिट्ठी

अकालतख्त एक्सप्रेस , ट्रेन के टॉयलेट में बम, लखनऊ, बम निरोधक दस्ता , भारतीय रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल, अबु दुजाना

अमेठी/लखनऊ। उस समय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब कोलकाता से अमृतसर जाने वाली रेलगाड़ी अकालतख्त एक्सप्रेस में बुधवार देर रात बम मिला। रेलगाड़ी को लखनऊ से 60 किलोमीटर पहले ही अकबरगंज के पास रोक दिया गया। वहीं मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचने के बाद लगभग 7 घंटों तक इसकी जांच की गई।अकालतख्त एक्सप्रेस , ट्रेन के टॉयलेट में बम, लखनऊ, बम निरोधक दस्ता , भारतीय रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल, अबु दुजानाअधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक देर रात 1 बजे रेलगाड़ी के बी-3 एसी कोच में बम की सूचना से यात्री घबरा गए। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर तलाशी शुरू कर दी है।अकालतख्त एक्सप्रेस ,  ट्रेन के टॉयलेट में बम, लखनऊ,  बम निरोधक दस्ता , भारतीय रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल, अबु दुरेलवे अधिकारी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन के टॉयलेट में बम बरामद हुआ है। किसी के जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। रेलवे सुरक्षा बल के एसपी सौमित्र यादव ने कहा कि कम तीव्रता वाला डिवाइस मिला था। उसे निष्क्रिय करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। यह ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही थी।

बम के साथ मिली चिट्ठी

बम वाली जगह से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा है कि आतंकी अबु दुजाना की मौत का बदला अब हिन्दुस्तान को चुकाना पड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक, बम का वजन ढाई किलो बताया जा रहा है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal