International

चीन में एससीओ के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता शुरू

150706070345_150706042002_sco_624x351_afpबीजिंग, 15 दिसम्बर । चीन के हेनान प्रांत के झेंगझू में मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता शुरू हो गई। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने एससीओ देशों के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि एससीओ क्षेत्रीय स्थिरता, समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण बल बन गया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रत्येक एससीओ बैठक सदस्य देशों और क्षेत्रीय विकास के बीच सहयोग बढ़ाने में मदद करेगी।

बैठक के दौरान एससीओ सदस्य देशों-चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रमुखों के बीच व्यापार, निवेश, वित्त, परिवहन, सुरक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।

मौजूदा समय में एससीओ में छह देश शामिल हैं, जिसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं, जबकि अफगानिस्तान, भारत, ईरान, मंगोलिया और पाकिस्तान पर्यवेक्षक देश हैं और बेलारूस, तुर्की और श्रीलंका वार्ता साझेदार देश हैं।

शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना 2001 में हुई थी।

=>
=>
loading...