Jobs & CareerTop News

Bihar Board result: 10वीं परीक्षा का हाल रहा 50-50

Bihar 10th Board result, बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट,बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड, आनंद किशोर

Bihar Board परीक्षा में 10वीं के 51 फीसदी छात्र पास

पटना। Bihar Board 10वीं परीक्षा के परिणाम गुरुवार दोपहर जारी कर दिए गए हैं। इस साल टॉप करने वाले 10 छात्रों में से 6 छात्र एक ही स्‍कूल, जमुई स्थित सिमुलतला के हैं। इसे राज्‍य के बेस्‍ट स्‍कूलों में गिना जाता है।Bihar 10th Board result, बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट,बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड, आनंद किशोरबिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया है कि इस साल 51 प्रतिशत पास हुए हैं। साथ ही फर्स्‍ट डिवीजन में 14 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं। 2nd डिवीजन में 27 प्रतिशत बच्‍चे और 3rd डिवीजन में 9.33 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं।

पहले स्‍थान पर प्रेम कुमार ने टॉप किया जो लखीसराय से हैं। उन्होंने 500 में से 465 अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर जमुई से भव्‍या कुमारी हैं जिन्होंने 500 में से 464 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर हर्षिता कुमारी जो जमुई से हैं और 452 अंक प्राप्‍त किए हैं।

रिजल्‍ट देखने के लिए ये करें

– ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं।
– Bihar board Class 10 matric results 2017 लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
– रिजल्‍ट दिखेगा, इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal