Science & Tech.

कीमत सिर्फ दस हज़ार, बैटरी बैकअप दस दिन

samsung-galaxynexus-veriz-angle-lgबीजिंग, 14 दिसम्बर | फोन की टेक्नोलॉजी में लगातार इजाफा हो रहा है, आज कल काई कम्पनीज़ अपने स्मार्टफोन को एक नए ढंग से पेश करना चाहती हैं। इसी चाहत को लिए निर्माता कंपनी ऑकीटेल जल्द ही एक नया फोन लांच करेगी, जिसमें 10,000 एमएएच वाली और 10 दिन चलने वाली बैटरी होगी। इस बैटरी के कारण चीन की इस कंपनी ने नए स्मार्टफोन का नाम के 10000 रखा है।

ऑकीटेल ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि नए फोन में एंड्रायड 5.1 (लॉलीपॉप) ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है।

दो सिम वाले इस फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच का है। इसका रियर यानी प्राइमरी कैमरा आठ मेगापिक्सेल का है, जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश की भी सुविधा है। फ्रंट कैमरा दो मेगापिक्सेल का है।

मोबाइल फोन से संबंधित एक वेबसाइट फोन एरीना के मुताबिक, दो जीबी रैम और 16 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी वाले इस फोन की कीमत 239.99 डॉलर यानी लगभग 16,100 रुपये रखी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए नए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटुथ, 3जी और 4जी सुविधाएं हैं।

=>
=>
loading...