National

‘ऑपरेशन स्माइल – द्विती’ अभियान जनवरी से शुरू

kid1_650_111714032324नई दिल्ली, 14 दिसम्बर | गुमशुदा बच्चों की तलाश और उनके पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार पहली जनवरी से एक महीने का एक और अभियान चलाएगी, जिसके लिए उसने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पूरी भागीदारी का आग्रह किया है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा गया है, “केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से पहली जनवरी, 2016 से ऑपरेशन स्माइल – द्वितीय में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा है।”

जनवरी 2015 में भी ऐसा ही एक अभियान ऑपरेशन स्माइल-प्रथम चलाया गया था। इसी प्रकार जुलाई 2015 में गुमशुदा बच्चों के लिए ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया गया था।

बयान के मुताबिक, “ऑपरेशन स्माइल के तहत 9,146 बच्चों और ऑपरेशन मुस्कान के तहत 19,742 बच्चों को मुक्त कराकर उनका पुनर्वास किया गया था।”

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रयास में पुलिस को प्रोत्साहित करने के लिए सात अक्टूबर को विभिन्न राज्यों के 44 पुलिस अधिकारियों को ऑपरेशन स्माइल में उनके सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया था।

ऑपरेशन स्माइल-द्वितीय के तहत प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों द्वारा आश्रय स्थलों, रेलवे प्लेटफार्मो, सड़कों, बस अड्डों और धर्मस्थलों पर मौजूद सभी बच्चों की जांच की जाएगी।

बयान के मुताबिक, ऐसे बच्चों से चतुराई से जानकारी हासिल करने के लिए हर राज्य के पुलिसकर्मियों को एक जनवरी, 2016 से पहले ही अच्छी तरह प्रशिक्षित किया जाएगा।

=>
=>
loading...