International

जापान में मनाया गया ‘कमिंग-ऑफ-ऐज’ उत्सव

coming-of-age-dayओसाका । जापान में जनवरी के दूसरे सोमवार को ओसाका में ‘कमिंग-ऑफ-ऐज’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिन राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी होती है और इस समारोह में 20 की आयुवर्ग के व्यस्क शामिल होते हैं। यूनिवर्सिटी की एक छात्रा साकी (20) ने कहा, “आज (सोमवार) सुबह में जब उठी, तो मुझे लगा कि मुझमें कुछ नया है। मैं एक व्यस्क हूं।”

इस कार्यक्रम में 20 के आयुवर्ग में प्रवेश करने वाले सभी व्यस्क लोग अपनी वयस्कता का जश्न मनाते हैं। स्थानीय सरकार द्वारा आयोजित ‘कमिंग-ऑफ-ऐज’ कार्यक्रम में ओसाका के मध्य जिले से लगभग 200 नए वयस्कों के साथ साकी ने भी हिस्सा लिया। साकी ने कहा, “व्यस्क होने का अर्थ है कि आप अपने काम की जिम्मेदारी खुद लेते हैं।”

जापान में व्यस्कता का अर्थ नई आजादी भी होता है, जिसमें व्यस्क लोगों को धूम्रपान, मदिरा पान के साथ-साथ बिना अभिभावकों की आज्ञा के शादी करने का अधिकार होता है। जनसंख्या और सामाजिक सुरक्षा अनुसंधान के राष्ट्रीय संस्थान के अनुसार, जापान में 2025 में 20 आयुवर्ग के लोगों की संख्या में 10.6 करोड़ तक की गिरावट होने की उम्मीद है ।

=>
=>
loading...