International

आईएस के खिलाफ सैन्यबल का इस्तेमाल हो : ओबामा

maxresdefaultवाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को कांग्रेस से कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ सैन्यबल के उपयोग का अधिकार देने की अपील की। ओबामा ने बुधवार को अपने राष्ट्रपति कार्यकाल का आखिरी ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने आईएस के लिए वैकल्पिक शब्द का उपयोग करते हुए कहा, “अगर यह कांग्रेस इस लड़ाई को जीतने के प्रति संजीदा है और हमारे सैनिकों एवं देश को यह एक संदेश देना चाहती है, तो उसे आईएसआईएल के खिलाफ सैन्यबल के उपयोग का अधिकार देना चाहिए।”

ओबामा ने कांग्रेस के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए माना कि अलकायदा और आईएस अमेरिकियों के लिए ‘एक सीधा खतरा’ हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय जिंदगी की कीमत न समझने वाले गिने-चुने आतंकवादी भी बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने हालांकि जोर देते हुए कहा कि ‘हमारे देश के अस्तित्व को आईएस से खतरा नहीं है।’

=>
=>
loading...