Sports

अर्जेटीना महिला हॉकी टीम ने जीता हॉकी वर्ल्ड लीग का खिताब

Members of the United States' women's hockey team cheer the crowd following their 1-0 victory over Argentina in their women's hockey preliminary match at the 2012 Summer Olympics, Tuesday, July 31, 2012, in London. (AP Photo/Bullit Marquez)

Members of the United States' women's hockey team cheer the crowd following their 1-0 victory over Argentina in their women's hockey preliminary match at the 2012 Summer Olympics, Tuesday, July 31, 2012, in London. (AP Photo/Bullit Marquez)

रोसारियो (अर्जेटीना), 14 दिसम्बर | अर्जेटीनी महिला हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5-1 से हराकर हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) खिताब पर अपने नाम कर लिया। रविवार की शाम लुसियाना ऐमार स्टेडियम में हुए फाइनल मैच अर्जेटीनी महिलाओं ने मैदान पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा, वहीं न्यूजीलैंड की महिलाओं के लिए 2010 के बाद यह पहला मेजर फाइनल था।

मध्यांतर से पहले अर्जेटीना ने आक्रामक हॉकी खेला, हालांकि न्यूजीलैंड की गोलकीपर सैली रदरफोर्ड ने बेहतरीन बचाव करते हुए एक भी गोल नहीं होने दिया।

मध्यांतर गोलरहित रहने के बाद अर्जेटीनी स्ट्राइकर लास लियोनास ने मध्यांतर के बाद आक्रामक शुरुआत करते हुए मात्र 15 सेकेंड के अंदर पहला गोल दाग दिया और अर्जेटीना को 1-0 से बढ़त दिला दी।

लियोनास एचडब्ल्यूएल फाइनल की सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी भी चुनी गईं।

रदरफोर्ड अर्जेटीनी स्ट्राइकर नोएल बारिओयुनोएवा का पेनाल्टी कॉर्नर शॉट तो बचाने में सफल रहीं, लेकिन रिटर्न होकर आई गेंद को मारिया काम्पोय ने गेंद को दोबारा सफलतापूर्वक गोलपोस्ट की राह दिखा दी और इसके साथ ही अर्जेटीना ने 2-0 की बढ़त ले ली।

इस बीच न्यूजीलैंड टीम भी पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने में कामयाब रही और एनिटा पुंट ने इसे गोल में बदलकर टीम का खाता खोला। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड टीम कोई गोल नहीं कर पाई।

काम्पोय ने हालांकि जल्द ही अपना दूसरा गोल कर अर्जेटीना की दो गोल की बढ़त को फिर से कायम कर लिया। थोड़ी ही देर बाद नोएल ने भी अपना पेनाल्टी कॉर्नर पर अपना दूसरा गोल कर अर्जेटीना की बढ़त को 4-1 पर पहुंचा दिया।

खेल खत्म होने से 10 मिनट पहले मेरिनो ने अर्जेंटीना के लिए पांचवां गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी। न्यूजीलैंड ने हालांकि अच्छा खेल दिखाया लेकिन वह अर्जेंटीना के सामने ज्यादा कुछ कर नहीं सकी और मैच हार गई।

लीग में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में जर्मनी नेचीन को 6-2 से हराया।

=>
=>
loading...