Science & Tech.

ट्वीटर से ब्रांडों को मदद संभव

twitter-social-network-icon-vector_652139न्यूयार्क | सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ऐसे रास्ते की खोज कर रहा है, जिससे ट्विटर के वैश्विक उपयोगकर्ताओं के रोजाना के ट्वीट में किसी ब्रांड के जिक्र को देख सकेगा और उसका उपयोग ब्रांड के प्रचार अभियान में किया जा सकेगा। डिजिडे की सोमवार की रपट के मुताबिक, विज्ञापनकर्मी अपने उत्पादों के बारे में की जा रही सकारात्मक चर्चा को देख सकेंगे।

सकारात्मक चर्चा मिलने पर विज्ञापनकर्मी सीधे ट्वीट करने वाले को मैसेज भेज कर उनसे उनके ट्वीट को ‘ब्रांड एंथूजियास्ट गैलेरी’ में शेयर करने के लिए अनुमति मांग सकते हैं। ट्वीट करने वाले की अनुमति के बाद उसका ट्वीट इंटरनेट पर ब्रांड के विज्ञापन के नीचे दिखेगा। ट्विटर ने इस विकल्प को लास वेगास में चार दिवसीय इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में पेश किया। उसने यह हालांकि नहीं बताया कि सकारात्मक ट्वीट की खोज कैसे की जाएगी।यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वास्तविक सकारात्मक ट्वीट और व्यंग्यात्मक ट्वीट में अंतर कैसे किया जा सकेगा।

=>
=>
loading...