NationalTop News

झुग्‍गी पर तेज हुई सियासत, राहुल ने किया दौरा

नई दिल्ली, झुग्गियों में तोड़फोड़ की घटना, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के शकूरबस्ती, रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, 6 माह की बच्ची की मौत

नई दिल्ली। झुग्गियों में तोड़फोड़ की घटना पर सियासत तेज हो गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार सुबह दिल्ली के शकूरबस्ती में उस क्षेत्र का दौरा किया, जहां पर रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में एक 6 माह की बच्ची की मौत हो गई थी। इस दौरान लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी को नारेबाजी का भी सामना करना पड़ा। शकूर बस्ती में लोगों ने राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए। जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए। बस्ती के लोगों से मुलाकात के दौरान राहुल ने कहा कि आप लोग घबराएं नहीं, आप लोगों के लिए जो भी संभव होगा वह मैं करने का प्रयास करूंगा। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मोदी और दिल्ली सरकार ने आपकी झुग्गियां तुड़वाई हैं।

झुग्गियां गिराए जाने पर विपक्षी दलों ने संसद में भी विरोध दर्ज कराया है। विपक्षी दल इस मुद्दे को गरमाने की तैयारी में हैं, आम आदमी पार्टी ने सोमावर को लोकसभा में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात का वक्त मांगा है। संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस मामले पर संसद में बयान देंगे। हालांकि इस मामले में दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार का आरोप है कि रेलवे की इस कार्रवाई के दौरान छह महीने की एक बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची की मौत के बाद इस मामले में अलग-अलग जांचें करवाई गई हैं।

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने शनिवार को शकूर बस्ती में कार्रवाई करते हुए 500 झुग्गियों को ढहा दिया था। एक बच्ची के मृत पाए जाने पर झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने हंगामा कर दिया था। हालांकि रेलवे ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि बच्ची की मौत कार्रवाई से पहले ही हो गई थी। इस बीच शकूर बस्ती की झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने इलाके को नहीं छोड़ा है। आम आदमी पार्टी के सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी थे। इस पर राहुल गांधी ने सवाल किया कि आप धरना क्यों दे रही है? दिल्‍ली में तो उसकी ही सरकार है। उनके इस बयान पर दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पलटवार कर दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उनको बताया नहीं कि रेलवे केंद्र सरकार के अधीन आती है, दिल्‍ली सरकार के नहीं।

गौरतलब है कि रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए अभियान के कारण जहां सैकड़ों की संख्या में झुग्गीवासी बेघर हो गए, वहीं इस दौरान एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बीच शनिवार को ढहाई गई 500 झुग्गियों के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया। दिल्ली सरकार ने कहा है कि झुग्गी बस्ती को ढहाया जाना अदालत के आदेश का उल्लंघन है और सूचित किए बगैर यह सब किया गया। अरविंद ने रविवार तड़के दो बजे अतिक्रमण स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान राहत-व्यवस्था न करने के लिए दो परगना अधिकारियों और एक एसई को निलंबित कर दिया। इस मामले के जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

=>
=>
loading...