Uttar Pradesh

उप्र : पूर्व सैनिकों का मिलन समारोह 22 दिसंबर को

उप्र, पूर्व सैनिकों का मिलन समारोह, 22 दिसंबर, चिकित्सा सुविधा, सीएसडी कैंटीन

ललितपुर (उप्र)। पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाएं, वीर नारी और आश्रितों की रैली यहां 22 दिसंबर को सुबह 8 बजे से आम्र्ड डिवीजन के तत्वाधान में आयोजित होगी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल जे.पी.शर्मा ने सभी पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाएं, वीर नारी और आश्रितों से इस रैली के आयोजन एवं मिलन समारोह में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रैली के दौरान चिकित्सा सुविधा, सीएसडी कैंटीन एवं रिकार्ड से संबंधित अन्य जानकारी सैन्य यूनिटों द्वारा दी जाएगी। रैली आयोजकों ने पूर्व सैनिकों को तहसील स्तर पर आने-जाने की सुविधा देने का आश्वासन दिया है। विस्तार से जानकारी के लिए वे जिला सैनिक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। कर्नल शर्मा ने कहा कि जो पूर्व सैनिक 50 प्रतिशत से अधिक अपंग हैं और जिनको पहले कोई सहायता, जैसे पहिया कुर्सी या मोडीफाइड स्कूटर प्राप्त नहीं हुई है, वे इसकी लिखित जानकारी जिला सैनिक कार्यालय में तत्काल दे सकते हैं।

=>
=>
loading...