NationalTop News

महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन, शिवसेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। राष्ट्रपति ने राज्यपाल की सिफारिश पर मुहर लगाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन की मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति शासन लगने के बाद राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर राज्‍यपाल के इस सिफारिश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। शिवसेना का कहना है कि राज्‍यपाल ये सब बीजेपी के इशारे पर कर रही है। शिवसेना का कहना है कि राज्‍यपाल ने पार्टी को सिर्फ 24 घंटे का समय दिया।

आपको बता दें कि बीते मंगलवार शिवसेना द्वारा सरकार बनाने का दावा नहीं पेश कर पाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी को राज्य में सरकार बनाने का न्योता दिया था। लेकिन अगले ही दिन राज्यपाल ने केंद्र सरकार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर दी।

कैबिनेट मीटिंग में राज्यपाल की सिफारिश की केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अनुशंसा कर दी जिसके बाद राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मंजूरी दे दी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH