Entertainment

सुर सामग्री लता मंगेश्वर वेंटिलेटर पर, हालत नाजुक

मुंबई। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को सोमवार तड़के सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्‍टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हैं।

मंगेशकर की बहन उषा ने कहा कि गायिका वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं और उन्हें मंगलवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि लता दीदी अस्पताल में है। वह चिकित्सकों की निगरानी में है। उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।

28 सितंबर को ही लता ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। बर्थडे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों और लाखों-करोड़ों फैंस ने उन्हें बधाइयां दी थीं। 1000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वाली मंगेशकर को 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH