NationalTop News

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फंसा पेंच, शिवसेना को समर्थन से पहले एनसीपी करेगी कांग्रेस से बात

नई दिल्ली| महाराष्ट्र में शिवसेना को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने से पहले एनसीपी, कांग्रेस से बात करेगी। इस बीच राज्यपाल ने राज्य में तीसरी बड़ी पार्टी एनसीपी को मंलगवार रात साढ़े बजे तक सरकार बनाने का वक्त दे दिया है। कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस को साथ लेकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

राज्यपाल से मिलकर बाहर निकले एनसीपी नेताओं ने मीडिया से कहा कि वो कांग्रेस से बात करने बाद जितनी जल्दी होगा राज्यपाल को अपना जवाब भेजेंगे। ध्यान रहे इस दौरान एनसीपी के नेताओं ने शिवसेना का नाम तक नहीं लिया।

एनसीपी के नेताओं ने यह स्वीकार किया कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है। जिस पर वह कल कांग्रस से बात करेंगे। इधर ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी भी पर्दे के पीछे से खेल करने के जुगत में लगी है। देर रात बीजेपी की तरफ से मुनगंटीवार का बयान आया है कि हम बेट एंड बॉच की स्थिति में हैं हम महाराष्ट्र की परिस्थिति पर नजदीकी से नजर रख रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH