SportsTop News

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को दिया 248 रनों का लक्ष्य, नवीन-उल-हक ने लिए 3 विकेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य दिया है।

इससे पहले टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने सधी हुई शुरूआत की।

ओपनिंग बल्लेबाज शाई होप और एविन लेविस ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। राशिद खान ने अपनी फिरकी से होप को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा।

इसके बाद एविन लेविस (54) शिमरोन हेटमायर (34) और निकोलस पूरन (67) की शानदार बैटिंग की बदौलत वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए।

अफगानिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज नवीन-उल-हक रहे। हक ने 10 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि राशिद खान, मुजिबुर्रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मो.नबी और जावेद अहमदी ने 1-1 विकेट लिए।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique