City NewsRegionalTop News

दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, दिल्ली सरकार ने लोगों को घरों में रहने की दी सलाह

नई दिल्ली। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के रविवार को गंभीर श्रेणी से ऊपर हो जाने के बाद दिल्ली सरकार ने नागरिकों को यथासंभव घरों के अंदर बने रहने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तरफ से जारी सलाह में कहा गया है, “घरों में बने रहे या बाहर की गतिविधियों को फिर से निर्धारित करें और सांस लेने में दिक्कत होने, चक्कर आने, खांसी, सीने में दर्द या आंखों में जलन की शिकायत होने पर पास के चिकित्सक से परामर्श लें।”

दिल्ली में प्रदूषण स्तर पर नियंत्रण करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने चार नवंबर से 14 नवंबर तक दिल्ली में एक बार फिर ऑड-इवन योजना लागू करने जा रही है।

कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण का मौजूदा स्तर प्रति दिन 33 सिगरेट पीने के बराबर है। अमेरिकी दूतावास ने रविवार को पीएम 2।5 के स्तर को अपराह्न् एक बजे 802 पर दर्ज किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH